शिवसेना विधायकों की बैठक गुरुवार को, सरकार गठन के मुद्दे पर होगी चर्चा

0

भाजपा नेता गिरीश महाजन ने पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बुधवार का मुंबई दौरा स्थगित हो गया है।



मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.) । शिवसेना विधायक दल की बैठक गुरुवार को मातोश्री (उद्धव का आवास) में आयोजित की गई है। इस बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी सरकार के गठन के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा भी होगी।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि हमारे पास गैर-भाजपा सरकार बनाने का विकल्प मौजूद है, लेकिन पार्टी के सभी विधायकों से चर्चा करने के बाद ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अनिल देसाई, शिवाजीराव आढ़लराव पाटील, विजय औटी आदि नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में राज्य में सरकार बनाए जाने की हर संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीपावली स्नेह सम्मेलन के कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा व शिवसेना में मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 की बात कभी नहीं हुई। माना जा रहा है कि गुरुवार की बैठक में इस मुद्दे पर शिवसेना अपनी भूमिका स्पष्ट करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *