पाकिस्तान जाने वाले 575 सदस्यीय सिख जत्थे को अनुमति।
इस जत्थे में पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह , केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी , केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल , पंजाब के सांसद , विधायक , शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि , दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि व् अन्य भी शामिल है।
चंडीगढ़ , 30 अक्टूबर ( हिं.स.)- पाकिस्तान ने आखिरकार भारत से सिख जत्थे को करतारपुर ननकाना साहिब में जाने और वहां अखंड पाठ करने और नगर कीर्तन करने की अनुमति दे दी है। इस जत्थे में 575 तीर्थ यात्रियों को जाने की अनुमति मिली है। इस जत्थे में पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह , केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी , केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल , पंजाब के सांसद , विधायक , शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि , दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधि व् अन्य भी शामिल है।
दूसरी और पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कल करतारपुर साहिब मार्ग वाले पंजाब के क्षेत्र का मौके पर जा कर जायजा लेंगे। प्रकाश उत्सव की तैयारियों में ही एयर इंडिया द्वारा आने वाले सोमवार से अमृतसर -लन्दन के मध्य 256 सीटों वाली नई फ्लाईट शुरू की जा रही है।