जमुई : मेडिकल कॉलेज निर्माण पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक


मंच का मानना था कि कॉलेज का निर्माण मुख्यालय के आसपास होना चाहिए, ताकि जरूरतमंद वहां जाकर इलाज करा सकें।



जमुई,28 अक्टूबर(हि.स.)। उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण पर ग्रहण लग गया है।

पटना उच्च न्यायालय  के न्यायाधीश शिवजी पांडे और पार्थ सारथी की खंडपीठ ने कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। बताते चलें कि कॉलेज निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो रही थी। इसी दौरान उच्च न्यायालय ने कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ वैसे लोगों की फटकार लगाई है जो स्थल चयन करने का काम किया था।न्यायालय के इस आदेश को जमुई नागरिक मंच ने इसे जमुई के जनता की जीत बताया है।

उल्लेखनीय हैं कि मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा के बाद जमुई के लोगों में खुशी की लहर थी, लेकिन कॉलेज निर्माण के लिए स्थल क