रविशंकर प्रसाद ने फिल्मों की कमाई का हवाला देकर मंदी को नकारने वाला अपना बयान वापस लिया

0

उन्होंने कहा था कि एक दिन में फिल्में 120 करोड़ रुपये कमा रही हैं, जिससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीकठाक है।



नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार के अपने उस बयान को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन में फिल्में 120 करोड़ रुपये कमा रही हैं, जिससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीकठाक है।

उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा कि उनके मीडिया से बातचीत के एक हिस्से को पूरी तरह से दायरे से बाहर जाकर देखा गया है। प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा कि अपने बयान में उन्होंने बताया था कि कैसे मोदी सरकार जनहित में निर्णय लेते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रही है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुंबई में एक ही दिन में 120 करोड़ रुपये कमाने वाली 3 फ़िल्मों के बारे में शनिवार को की गई उनकी टिप्पणी बिल्कुल सही थी। उन्होंने कहा था कि हमें अपने फिल्म उद्योग पर बहुत गर्व है, जो लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है और करों के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए जनहित के विभिन्न उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा आम लोगों के प्रति संवेदनशील रही है और उनकी परवाह करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मीडिया इंटरैक्शन का संपूर्ण वीडियो मेरे सोशल मीडिया पर उपलब्ध है, फिर भी मुझे यह ध्यान में रखते हुए खेद है कि मेरे बयान का एक हिस्सा पूरी तरह से संदर्भ से बाहर हो गया है। संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं इस टिप्पणी को वापस लेता हूं।’’

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *