गुवाहाटी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की एक युवती को बहला-फुसलाकर असम लाये जाने के मामले में पुलिस ने कथित आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। युवती ने स्वीकार किया है कि युवक ने अपने धर्म की पहचान छुपाकर उससे प्रेमालाप किया और बहला-फुसला कर असम लाया। यहां पर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया।
पुलिस के अनुसार बरपेटा निवासी युवक सद्दाम सिद्दीक महाराष्ट्र में एक कंपनी में नौकरी करता था। उसी दौरान सद्दाम की जान-पहचान एक युवती से हुई। युवती को सद्दाम ने स्वयं को हिंदू युवक बताते हुए उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद बहला-फुसलाकर उसे असम ले आया।
असम लाने के बाद युवती पर सद्दाम जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने लगा। युवती के मोबाइल फोन का सिम कार्ड भी सद्दाम ने तोड़ दिया। उसके बाद युवती मजबूरी में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। सद्दाम युवती को बंधक बनाकर अपने घर में रखे हुए था।
सूत्रों ने बताया कि सद्दाम युवती को अपने घर से बाहर नहीं निकलने देता था और न ही उसे किसी से बात करने देता था। इन सब बातों से तंग आकर युवती ने अन्य एक व्यक्ति का फोन लेकर अपने परिजनों को फोन पर सारी घटना की जानकारी दी।
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हिंदू जागरण मंच द्वारा बुधवार की रात बरपेटा पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद किया गया। पुलिस ने गुरुवार को युवती को उसके पिता व चाचा को सौंप दिया। हिंदू जागरण मंच के सहयोग से युवती को विमान के जरिए महाराष्ट्र रवाना किया गया। लव जेहाद के मामले में सद्दाम सिद्दीक को बरपेटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।