नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों को विजयदशमी की बधाई दी।
राष्ट्रपति कोविंद ने भी दशहरा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है। राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा, “विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं तथा उनके लिए सफलता, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करता हूं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने ट्वीट संदेश में लिखा, विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
उपराष्ट्रपति ने सभी के कल्याण की कामना करते हुए कहा, ‘‘यह त्योहार देश और दुनिया में शांति, सद्भाव और समृद्धि लायेगा।’’