पुरी और केजरीवाल ने किया द्वारका-नजफगढ़ के बीच मेट्रो की ग्रे-लाइन का उद्धाटन

0

 ग्रे लाइन पर द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन हैं।



नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की द्वारका से नजफगढ़ तक चलने वाली ग्रे-लाइन का उद्घाटन किया। दोनों ने 4.2 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर चलने वाली पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाम पांच बजे से ग्रे लाइन आम यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई। इसके शुरू होने के बाद द्वारका से नजफगढ़ पहुंचने में मात्र छह मिनट का समय लगेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ग्रे-लाइन के शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का दायरा बढ़कर 377 किलोमीटर हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नजफगढ़ के लोग लंबे समय से इस कॉरिडोर को शुरू करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा। ग्रे लाइन पर द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन हैं। द्वारका स्टेशन ब्लू लाइन और ग्रे लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *