बगदाद, 04 अक्टूबर (हि.स.)। इराक में पिछले तीन दिनों से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है और मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है और 1500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। प्रशासन ने कई दक्षिणी शहरों में कर्फ्यू बढ़ा दिया है।
इराक के इंडीपेंडेट हाई कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स के सदस्य अली अकरम अल बयाती ने बताया कि मृतकों में 31 प्रदर्शनकारियों के अलावा तीन सुरक्षाकर्मी भी हैं। उन्होंने बताया कि 1518 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 423 इराकी सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और स्तरहीन सेवा के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार इससे पहले इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्द मेहदी ने एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई है, ताकि दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर चर्चा की जा सके। परिषद ने इस बात पर बल दिया कि आम नागरिकों सहित सार्वजनिक तथा निजी संपत्तियों की सुरक्षा की जाए। इराक में जारी प्रदर्शन नासीरियाह, दिवानियाह और बसरा तक फैल गया है।