समस्तीपुर के करीब 150 नये करोड़पति आयकर के रडार पर

0

वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान 10 लाख से अधिक राशि अपने बैंक खाते में जमा करने वाले ऐसे नये करोड़पतियों की पड़ताल आयकर विभाग कर रहा।



समस्तीपुर, 4 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के करीब 150 नये करोड़पति आयकर के रडार पर हैं। वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान 10 लाख से अधिक राशि अपने बैंक खाते में जमा करने वाले ऐसे नये करोड़पतियों की पड़ताल आयकर विभाग कर रहा। इसके लिए जिले में कुल 525 लोगों को चिह्नित किया गया था, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान 10 लाख या उससे अधिक की राशि बैंक खाते में जमा कराई थी। इनमें जांच पड़ताल के बाद 375 लोगों को मुक्त कर दिया गया है, जबकि 150 लोगों की आय संदिग्ध मानी जा रही। इनमें से 50 ने आयकर रिटर्न भी दाखिल कर दिया लेकिन अब तक वे अपनी आमदनी का वैध स्त्रोत नहीं बता पा रहे हैं। करीब 100 लोगों ने अब तक आयकर रिटर्न भी दाखिल नहीं किया है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2016 में नौ नवंबर से 30 दिसंबर तक अपने बैंक खाते में 10 लाख या उससे अधिक राशि जमा कराने वाले लोगों की मॉनिटरिंग की गई। मॉनिटरिंग में समस्तीपुर जिले के करीब 525 लोगों को चिह्नित किया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *