बीजिंग, 30 सितम्बर (हि.स.)। चीन के पूर्वी इलाके में सोमवार सुबह एक फैकटरी में आग लग गई। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए है, उन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया है। पांच लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना की जानकारी सरकार ने अपने आधिकारी सोशल मीडिया अकाउंट वीबो के माध्यम से दी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चीन में रविवार को जिआंगसु प्रांत में एक एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए।