कांग्रेस नेताओं ने की पार्टी नेता डीके शिवकुमार से मुलाकात

0

डीके शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय की धनशोधन (मनी लांड्रिंग) से जुड़े मामले की जांच के दौरान न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में कैद हैं।



नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.)। कांग्रेस नेता अहमद पटेल, आनंद शर्मा और डीके सुरेश ने गुरुवार को यहां तिहाड़ जेल में बंद कर्नाटक के पार्टी नेता डीके शिवकुमार से मुलाकात की। डीके शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय की धनशोधन (मनी लांड्रिंग) से जुड़े मामले की जांच के दौरान न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में कैद हैं।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने तिहाड़ जेल में शिवकुमार के मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम यहा उनका हाल-चाल जानने आए थे। शर्मी ने कहा, “हमारा मानना है कि उनके खिलाफ जो कुछ भी हो रहा है वह गलत और अनुचित हो रहा है। यहां उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और बुनियादी अधिकारियों का प्रश्न है। उन्हें आशा है कि कोर्ट मामले में न्याय देगा।”

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने भी गुरुवार को अपने पिता पी चिदंबरम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मुलाकात की। कार्ति ने कहा कि उनके पिता और डीके शिवकुमार के खिलाफ कोई अभियोजन नहीं चल रहा है और न ही वह किसी मामले में दोषी हैं। वह केवल जांच के दौरान न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। उनके खिलाफ बेहद ही नकारात्मक माहौल पैदा करने का मामला है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *