दिल्ली : 14 अफसरों के हुए तबादले

0

नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी में बुधवार देर शाम 14 अफसरों के तबादले हुए हैं। इनमें एडिशनल सीपी सुवाशीष चौधरी को ईओडब्लू से लाइसेंसिंग ब्रांच, राजीव रंजन को एडिशनल सीपी क्राइम से स्पेशल ब्रांच, बृज किशोर सिंह को एडिशनल सीपी क्राइम, धीरज कुमार को एडिशनल सीपी स्पेशल ब्रांच से विजिलेंस, आईपीएस 2005 सुमन गोयल को विजिलेंस से एडिशनल सीपी ट्रैफिक, डीसीपी पीसीआर दीपक पुरोहित को पश्चिम जिला, अतुल कुमार ठाकुर को डीसीपी दक्षिण, डीसीपी पश्चिम जिला मोनिका भारद्वाज को उत्तरी जिला, ए. क्योन को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी बाहरी जिला, एडिशनल डीसीपी वेदप्रकाश सूर्या को शाहदरा डिस्ट्रक्टि से डीसीपी उत्तर-पकर्वी जिला, आईपीएस 2010 अमित शर्मा को डीसीपी शाहदरा जिला, रोहित मीना को डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी प्रथम मध्य जिला, अजय पाल सिंह को दक्षिण जिला से नई दिल्ली जिला और सिकंदर सिंह को एडिशनल डीसीपी द्वितीय पश्चिम जिला से एडिशनल डीसीपी द्वितीय मध्य जिला भेजा गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *