उन्नाव केस की जांच सीबीआई को मिली, विधायक समेत 25 लोगों पर दर्ज की एफआईआर

0

केन्द्र सरकार से जांच की हरी झंडी मिलते ही एक्शन मोड में दिखी सीबीआई टीम 



लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। उन्नाव दुष्कर्म की पीड़ित युवती के साथ रायबरेली में हुये सड़क हादसे की जांच अब केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। सीबीआई लखनऊ के एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने आरोपित विधायक कुलदीप सेंगर समेत 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। टीम जल्द ही घटनास्थल की जांच करेगी।
रायबरेली सड़क हादसे के बाद रायबरेली जेल में बंद दुष्कर्म पीड़ित के चाचा महेश सिंह ने बीते सोमवार को जेलर के माध्यम से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई थी। मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सड़क से लेकर संसद तक मामला गूंजा। प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़ित के साथ हुई मार्ग दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराने की  की सिफारिश की थी जिसे केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने बताया कि अब रायबरेली थाना में दर्ज एफआईआर की विवेचना सीबीआई करेगी।
केन्द्र सरकार से जांच की हरी झंडी मिलते ही सीबीआई फौरन एक्शन मोड में दिखी। सीबीआई लखनऊ के एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने बांगरमऊ सीट से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उनके भाई मनोज सहित 25 लोगों पर हत्या, हत्या का प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, वकील अवधेश सिंह समेत 15 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई जल्द ही पूरे मामले को लेकर परिवार व आरोपित क्लीनर, चालक से पूछताछ कर सकती है।
सीबीआई जांच शुरू होने तक एसआईटी करेगी जांच 
रायबरेली सड़क हादसे की जांच जल्द ही सीबीआई शुरू कर सकती है लेकिन जब तक सीबीआई इस पर अपनी कार्रवाई नहीं करती है, तब तक डीजीपी के निर्देश पर गठित रायबरेली में एएसपी शशि शेखर के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ही जांच करेगी। एसआईटी की टीम में शशि शेखर के साथ डीएसपी गोपीनाथ सोनी, लक्ष्मीकांत गौतम और आरपी शाही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *