मुकुल रॉय की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना हुई कोलकाता पुलिस

0

उधर, मुकुल रॉय अग्रिम जमानत संबंधी याचिका कोर्ट में दाखिल नहीं कर सके हैं। इससे उनकी गिरफ्तारी की संभावना प्रबल हो गई है।



कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता पुलिस की टीम मंगलवार को नई दिल्ली रवाना हो गई है। बड़ा बाजार थाना पुलिस बैंकशाल कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर गई है। उधर, मुकुल रॉय अग्रिम जमानत संबंधी याचिका कोर्ट में दाखिल नहीं कर सके हैं। इससे उनकी गिरफ्तारी की संभावना प्रबल हो गई है।
बैंकशाल कोर्ट ने 80 लाख रुपये नकदी बरामद होने के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। मुकुल की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई टीम में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। पुलिस की टीम बुधवार को दिल्ली पहुंचेगी। अगर पुलिस के पहुंचने से पहले रॉय दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाते हैं और उन्हें जमानत मिल जाती है तो उनकी गिरफ्तारी टल सकती है।
पुलिस के मुताबिक 31 जुलाई, 2018 को बड़ाबाजार इलाके में पुलिस ने कल्याण राय बर्मन को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 80 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। रुपये से संबंधित उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में उसने बताया था कि ये हवाला के रुपये थे जो दिल्ली भेजे जाने थे। बाद में पुलिस ने इस मामले में आठ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद बैंकशाल कोर्ट में इस मामले की लगातार सुनवाई चल रही थी।
पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि पकड़े गए लोगों में से एक व्यक्ति के फोन पर मुकुल रॉय का नंबर डायल करने का साक्ष्य मिला है। इसके बाद कई बार कोलकाता पुलिस ने मुकुल रॉय को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत गवाह बनाकर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा, लेकिन हर बार उन्होंने नोटिस की अनदेखी की। आगामी 29 अगस्त को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। उसके पहले उनकी गिरफ्तारी करने का आदेश कोर्ट ने दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस पूरे प्रकरण को मुकुल रॉय ने राजनीतिक साजिश करारा दिया था। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी के निर्देश पर सब कुछ किया जा रहा है। रॉय ने कहा था कि ममता बनर्जी मेरे और अर्जुन सिंह के पीछे पड़ी हैं। वह जानती हैं कि अगर हमलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तो पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यक्रमों को बाधा पहुंचेगा। यह सब कुछ राजनीतिक साजिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *