अलवर, 30 जून (हि.स.) । राजस्थान के अलवर से भाजपा सांसद बालकनाथ का हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। लैंडिंग के दौरान कुछ क्षण के लिए हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर हवा में लहराने लगा। हालांकि पायलट ने हेलीकॉप्टर को नियंत्रित कर लिया और वहां से करीब दो किलोमीटर दूर एक खाली जगह पर उसकी लैंडिंग कराई।
जिले के कोटकासिम थाने के सीओ चांदमल ने बताया कि लाडपुर गांव में बाबा सोमनाथ महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए सांसद बालकनाथ नई दिल्ली से एक निजी हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे थे। हेलिकाॅप्टर को लाडपुर गांव में बने हेलीपैड पर लैंड किया जाना था, लेकिन लैंडिंग के दौरान वह अनियंत्रित हो गया। इसके बाद पायलट ने लाडपुर गांव से दो किलोमीटर दूर एक खाली जगह पर उसकी लैंडिंग करवाई। वहां से सांसद बालकनाथ कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। हेलिकॉप्टर में क्या खामियां थीं, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
बताया गया है कि लाडपुर गांव में जहां हेलीपैड बनाया गया था उसके पास ही पेड़ थे और बिजली के तार व ट्रांसफॉर्मर भी लगा था। जैसे ही हेलीकॉप्टर लैडिंग के लिए हेलीपैड के ऊपर पहुंचा वहां बिजली के तार और पेड़ के कारण संतुलन बिगड़ गया था। वह कुछ समय तक हवा में लहराने लगा।