‘बू सबकी फटेगी’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचीं मल्लिका शेरावत

0

मल्लिका शेरावत ने कहा कि बॉलीवुड में लगातार काम करते हुए ऐसा लगने लगा था कि इसके बाहर जैसे दुनिया ही नहीं है। इसके लिए मेरा कमबैक हो रहा है। यह एक कामेडी और हॉरर से भरपूर वेब सीरीज है।



लखनऊ, 28 जून (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है। उनकी हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ रिलीज हो गई है। इन दिनों वो वेब सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए मल्लिका शेरावत, अभिनेता तुषार कपूर, वरिष्ठ अभिनेता संजय मिश्रा लखनऊ पहुंचे। तीनों  ने वेब सीरीज को सभी को देखने की अपील की।
मल्लिका शेरावत ने कहा कि बॉलीवुड में लगातार काम करते हुए ऐसा लगने लगा था कि इसके बाहर जैसे दुनिया ही नहीं है। इसके लिए मेरा कमबैक हो रहा है। यह एक कामेडी और हॉरर से भरपूर वेब सीरीज है। इसमें तुषार कपूर एक पति के रोल में है, जो अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ एक लॉज में पहुंचते हैं। इस दौरान कुछ अजीब सी घटनाएं होती हैं, जिससे सभी डर जाते है। ये एक वेब सीरीज है, जिसको देखकर लोगों को आनन्द मिलेगा। उन्होंने बताया कि सीरियल में संजय मिश्रा एक वरिष्ठ कलाकार के रुप में हमारे साथ हैं। संजय जी कॉमेडियन है। यह उस लॉज के केयरटेकर बने हैं, जिनको दिखाई नहीं देता है और यही से कॉमेडी शुरु होती है। लॉज की घटनाएं, संजय जी की कॉमेडी सीरीज को दिलचस्प बनाती है।
तुषार कपूर ने भी कहानी को जानने के लिए सभी को एक बार जरुर वेब सीरीज देखने को कहा है। तुषार ने कहा कि रियलइस्टिक मूवी की शूटिंग केवल लखनऊ में हो सकती है। कुछ समय से लखनऊ शूटिंग का हब बनता जा रहा है। अगली सीरीज देखने के लिए आप तैयार हो जाइये, कोई कहानी कलाकारों की मेहनत से अच्छी लगने लगती है। एक बार फिर से सभी कलाकारों ने जमकर मेहनत की है।
एकता कपूर निर्मित आल्ट बालाजी की इस चर्चित वेब सीरीज में तुषार और मल्लिका के अलावा कॉमेडियन कृष्णा, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, अनिल चरणजीत और संजय मिश्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *