विअवैध आव्रजकों को सुधाएं दिए जाने के लिए विधेयक पारित

0

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले से ही इस विधेयक पर वीटो इस्तेमाल किए जाने की मंशा व्यक्त कर चुके हैं। हालांकि यह विधेयक अभी ऊपरी सदन सीनेट में जाएगा, जहां रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।



वाशिंगटन, 26 जून (हि.स.)। कांग्रेस में डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को साढ़े चार अरब डालर के एक विधेयक पर स्वीकृति प्रदान की है। लेतिनो समर्थक ने इस विवादास्पद विधेयक के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि डेमोक्रेटिक पार्टी दक्षिण सीमा से अमेरिका में अवैध रूप से आए अवैध आव्रजकों की अपेक्षित मदद की जा सकेगी। इस विधेयक में डेमोक्रेटिक पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी को 230-195 मतों से परास्त किया।

डेमोक्रेटिक पार्टी की दो मुस्लिम सदस्यों रशिदा टलैब(मिशिगन) और इलहन ओमार(मिनिसोटा) सहित चार सदस्यों ने विधेयक के विरोध में मत किया। इलहन ओमार को ग़ुस्सा इस बात पर था कि इस समय ज़रूरत यह है कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर हज़ारों बच्चे ‘जंगले नुमा मकानों’ में अमानवीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जिनके पास प्राथमिक सुविधाओं का अभाव है। ज़रूरत यह है कि उन्हें तत्काल सुविधाएं पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले से ही इस विधेयक पर वीटो इस्तेमाल किए जाने की मंशा व्यक्त कर चुके हैं। हालांकि यह  विधेयक अभी ऊपरी सदन सीनेट में जाएगाजहां रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति अमेरिकी और मैक्सिको सीमा पर अवैध आव्रजकों को रोकने के लिए एक दीवार बनाए जाने के लिए कांग्रेस से साढ़े पांच अरब डालर के प्रस्ताव को पारित किए जाने का अनुरोध कर चुके हैं, जिसे डेमोक्रेटिक बहुल प्रतिनिधि सभा ने पारित नहीं होने दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *