पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन एवं सिफारिश की प्रक्रिया शुरू

0

अगले वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन एवं सिफारिश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथी 15 सितम्बर है।



नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। अगले वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन एवं सिफारिश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथी 15 सितम्बर है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन एवं सिफारिशें 01 मई,2019 से शुरू हो चुके हैं। पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितम्‍बर, 2019 है।’

पद्म पुरस्‍कार जैसे पद्म विभूषणपद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार हैं। 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्‍कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर की जाती है। यह पुरस्‍कार कलासाहित्‍य और शिक्षाखेलचिकित्‍सासामाजिक कार्यविज्ञान और इंजीनियरिंगसार्वजनिक मामलोंप्रशासनिक सेवाव्‍यापार और उद्योग आदि के सभी क्षेत्रों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वालों को प्रदान किए जाते हैं। हालांकि डॉक्‍टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं। पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन व सिफारिशें केवल पद्म पोर्टल के माध्यम से की जा सकती हैं।

मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए गृह मंत्रालय ने केन्‍द्र सरकार के साथ-साथ राज्‍य एवं केन्द्र शासित सरकारों के सभी मंत्रालयों और  विभागों से अनुरोध किया है कि महिलाओंसमाज के कमजोर वर्गोंअनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातिदिव्‍यांग व्‍यक्तियों में से ऐसे प्रतिभाशाली व्‍यक्तियों की पहचान करने के लिए प्रयास करेंजिनके नाम पर पुरस्‍कार के बारे में विचार किया जा सकता है।

देश का कोई भी नागरिक स्‍व-नामांकन सहित नामांकन एवं सिफारिशें कर सकता है। नामांकन एवं सिफारिशों में पद्म पुरस्कार से जुड़ी वेबसाइट पर उपलब्‍ध प्रारूप में महत्‍वपूर्ण विवरण शामिल होना चाहिए। इसमें सम्‍बद्ध क्षेत्र में सिफारिश किए गए व्‍यक्ति के विवरण के साथ(अधिकतम 800 शब्‍द) प्रशंसनात्‍मक उल्‍लेख सहित उसकी असाधारण उपलब्धियों एवं सेवाओं की स्‍पष्‍ट जानकारी होनी चाहिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *