बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर

0

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से रामनगर थाना क्षेत्र के 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।



बाराबंकी, 28 मई (हि.स.)। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से रामनगर थाना क्षेत्र के 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। घटना की खबर मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गये हैं। सीएम योगी आदित्य नाथ भी जानकारी होते ही डीएम और एसपी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है, जबकि प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

रानीगंज में कुछ लोगों ने शराब की दुकान से शराब खरीदकर पी थी। शराब जहरीला होने के कारण पीते ही लोग बीमार होने लगे। जैसे ही इसका पता चला, परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए, लेकिन 10 लोगों की मौत हो गयी। इसकी खबर लगते ही मंगलवार सुबह डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गये। जांच चल रही है। घटना में गंभीर रूप से बीमार तीन लोगों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि कई लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार मृतकों में सात लोगों की पुष्टि हो गई है। इसमें अकोहरा का सोनू (25), पिपरीमोहन का सूर्यभान और देवरिया के एक ही परिवार के पांच लोग राजेश (35), रानीगंज का रामेश कुमार (35), सोनू पुत्र छोटे लाल (25), मुकेश (28) और छोटेलाल शामिल हैं। इन सभी की जहरीली पीने से मंगलवार की सुबह मौत हुई है। जबकि अस्पताल में दाखिल तिलकराम, महेंद्र, निर्मल, उमरी गांव के राजेंद्र, सिमरा के विनय प्रताप, तेलवानी के महेश और मुंड के शिव कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि डीएम और एसपी इस घटना की जांच स्वयं कर रहे हैं। दोनों अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं। गंभीर रूप से बीमार लोगों को समुचित इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने डीएम और एसपी को फोन कर के पूरी घटना की जानकारी ली है। साथ ही बीमार लोगों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये हैं और जांच कर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *