अरुणाचल प्रदेश :पेमा खांडू 29 को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

0

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव कराए गए। भाजपा प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों और 60 सदस्यीय विधानसभा में 41 सीटों पर जीत दर्ज की। राज्य में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार गठित होने जा रही है। 



इटानगर, 27 मई (हि.स.)।अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव कराए गए। भाजपा प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों और 60 सदस्यीय विधानसभा में 41 सीटों पर जीत दर्ज की। राज्य में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार गठित होने जा रही है।
पेमा खांडू को सोमवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। वे 29 मई को मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजधानी के बैंकेट हॉल में भाजपा के नवनिर्वाचित 41 विधायकों की सोवार को बैठक हुई, जिसमें पेमा खांडू को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, असम सरकार के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा आदि मौजूद थे। पूर्व उप मुख्यमंत्री चोना मेन ने विधायक दल के नेता के रूप में पेमा खांडू के नाम आगे बढ़ाया। जिस पर सभी विधायकों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया।
नेता चुने जाने के बाद पेमा खांडू ने जेपी नड्डा, राम माधव, डॉ हिमंत विश्वशर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नव निर्वाचित सांसद तापीर गाव, चोना मेन के साथ राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बीडी मिश्रा से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान नई सराकर के गठन के लिए विधायकों के समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंपा गया।
राज्यपाल ने सरकार गठन के लिए पेमा खांडू को आमंत्रित किया। खांडू मंत्रिपरिषद आगामी 29 मई को शपथ ग्रहण करेगा। उल्लेखनीय है कि रविवार रात को पेमा खांडू ने अपनी सरकार का इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था, जिसे मंजूर करते हुए राज्यपाल ने अगली सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में पद पर बने रहने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *