आईपीएल-12 में वॉर्नर का सफर समाप्त, आलोचकों को भी बनाया अपना मुरीद

0

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में सनराईजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे बाएं हाथ के धाकड़ बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर का सोमवार को किंग्स एकादश पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच था। वॉर्नर 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप की तैयारियों के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रहे वार्नर ने जिस तरह से आईपीएल के इस सत्र में प्रदर्शन किया, उससे उन्होंने न सिर्फ प्रशंसकों बल्कि आलोचकों को भी अपना मुरीद बना लिया।

वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 56 गेंद में 7 चौके और दो छक्‍कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। यह उनका इस सत्र में नौवां 50 से अधिक का स्‍कोर था।

वॉर्नर ने इस सत्र में 12 मुकाबले खेले और 69.20 की औसत व 143.86 की स्‍ट्राइक रेट से 692 रन बनाए। उनके बल्‍ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकले। वे इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर किंग्‍स एकादश पंजाब के केएल राहुल हैं, जिन्‍होंने 12 मैचों में 57.77 की औसत से 520 रन बनाए हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *