सम्पत्ति में सबसे नीचे, लोकप्रियता में सबसे आगे हैं मोदी: मनोज सिन्हा

0

गाजीपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता का नाम है जो लोकप्रियता में सबसे आगे और संपत्ति रखने के मामले में सबसे नीचे रहते हैं। यह भारत का सौभाग्य है कि ऐसा नेता हमें प्राप्त हुआ है। ये बातें केंद्रीय रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी भारत विकासशील देश की श्रेणी में शुमार है। यह देश का दुर्भाग्य है, जबकि हमसे बाद में आजादी पाने वाले देश आज विकसित देश बन चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है, जब हम स्वतंत्रता दिवस की 100वीं वर्षगांठ मनाएं, उस समय तक हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में शुमार हो जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने मतदान का प्रयोग सोच समझकर विवेक के आधार पर करिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने जब 1971 में देश के लोकतंत्र पर खतरा आया तब बहुत बड़ा त्याग करते हुए पार्टी का विलय जनता पार्टी में कर लिया और परिस्थितियों को माकूल न रहने पर भारतीय जनता पार्टी का गठन किया। इसका परिणाम है कि आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कद का किसी भी दल के पास नेता नहीं है। जलालपुर धनी के सभा मे ग्रामप्रधान अभय सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने अन्य दलों की सदस्यता त्याग कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर बसपा से आए नेता संतोष यादव, ओमप्रकाश राम, विपीन सिंह, श्यामनरायन राम, कौशलेंद्र सिंह, अशोक सिंह, सुरेश सिंह, शशिकांत शर्मा जिला मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *