आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, एक अफसर की मौत

0

नई दिल्ली/बेंगलुरु, 26 अप्रैल (हि.स.)। कर्नाटक के कारवाड़ में नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर शुक्रवार को आग लग गई। उस समय विक्रमादित्य बंदरगाह में प्रवेश कर रहा था। हादसे में नौसैनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान की भी मौत हो गई।
नौसेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान ने बहादुरी से आग प्रभावित डिब्बों में आग बुझाने के प्रयासों का नेतृत्व किया। अग्निशमन प्रयासों के दौरान धुएं के कारण लेफ्टिनेंट कमांडर चौहान बेहोश हो गए, उन्हें करवाड़ के नौसेना अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
नौसेना के अनुसार चालक दल ने आग पर काबू पाकर युद्धपोत की युद्धक क्षमता को किसी तरह का गंभीर नुकसान होने से रोक लिया। आग की घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
नौसेना ने आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग की घटना की छानबीन के लिए ‘बोर्ड ऑफ एन्क्वॉयरी’ के आदेश भी दे दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आईएनएस विक्रमादित्य को 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। इससे पहले 1987 से यह तत्कालीन सोवियत नेवी में शामिल रहा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *