सलमान ने लांच किया दबंग 3 का पहला पोस्टर
मुंबई, 26 अप्रैल (हि स)। सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया है। इस पोस्टर में पुलिस वर्दी पर चुलबुल पांडे की नेमप्लेट लगी नजर आ रही है और सलमान ने पोस्ट में लिखा है कि चुलबुल वापस आ गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि पोस्टर में इस फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। पोस्टर के मुताबिक, ये फिल्म बीस दिसंबर को रिलीज होगी। इस घोषणा के साथ करण जौहर की कंपनी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के साथ दबंग 3 के टकराव का मामला टल गया है, क्योंकि ब्रह्मास्त्र को एक सप्ताह बाद 27 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस टकराव के टलने की खबरें कई दिनों से चर्चा में थीं, लेकिन चुलबुल पांडे के एलान ने सब कुछ क्लीयर कर दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या सलमान की नई फिल्म से अगले साल ईद पर करण जौहर की कंपनी की फिल्म सूर्यवंशी से टकराव होगा या इस टकराव को टालने के लिए बीच का कोई रास्ता निकाला जाएगा। करण जौहर के साथ रोहित शेट्टी की कंपनी द्वारा मिलकर बनाई जा रही सूर्यवंशी में अक्षय कुमार मेन लीड में हैं और हाल ही में कैट्रीना कैफ को इस फिल्म में उनकी हीरोइन बनाने की औपचारिक घोषणा हुई है। दूसरी ओर, सलमान ने अगली ईद पर रिलीज करने के लिए संजय लीला भंसाली की फिल्म इंसा अल्लाह की घोषणा की है, जिसमें वे पहली बार आलिया भट्ट के साथ जोड़ीदार के तौर पर काम करने वाले हैं। सलमान इन दिनों इस साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म भारत की तैयारियों में व्यस्त हैं। वैसे माना जा रहा है कि इंशा अल्लाह और सूर्यवंशी के टकराव को टालने के लिए रास्ता निकाला जाएगा।