प्रधानमंत्री 25 अप्रैल को दरभंगा व शाह 22 को मुंगेर, बेगूसराय व उजियारपुर में करेंगे सभा
पटना, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी 25 अप्रैल को बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे हवाई अड्डा मैदान में भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व 22 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार दौरे पर होंगे। वह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 10 बजे कृषि बाजार समिति सफियाबाद में जनसभा करेंगे। इसके बाद 11:30 बजे अमित शाह बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के डीडी कॉलेज मैदान में और दोपहर 1 बजे उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सरायरंजन स्थित बथुआ बुजुर्ग के उच्च विद्यालय स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी इससे पूर्व दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पूर्व अररिया लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित कर चुके हैं।