भिलाई इस्पात संयंत्र में विस्फोट, आठ कर्मचारी घायल

संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के फर्नेस में हुआ तीन बार विस्फोट
रायपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के फर्नेस में शुक्रवार सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच तीन बार जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें 8 कर्मचारी घायल हो गए।
घायलों में एसएमएस 1 के कर्मचारी करमचंद सुमन (59 वर्ष), संजय नारायण राय सीनियर तकनीशियन (51 साल), सीएच रामकृष्ण राव सहायक प्रबंधक (47 साल), जी ईश्वर राव आपरेटिव (46 साल), टीपी हरमुख (54 साल), एसएम सिंह सीनियर आपरेटिव (43 साल), एसपी दीवान (51 साल) और तिलक राम सीनियर आपरेटिव (52 वर्ष) के नाम शामिल है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में बर्न यूनिट में इलाज किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी अरुण टोपनो ने बताया कि संयंत्र में घायल कर्मचारियों का इलाज सेक्टर- 9 स्थित हॉस्पिटल में किया जा रहा है। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।