क्या तीन तलाक पर कानून से भाजपा को आगामी चुनावों में होगा लाभ ?

0

नई दिल्ली, 23 सितम्बर(हि.स.)। दिसम्बर में राजस्थान, म.प्र.,छत्तीसगढ़, मिजोरम व तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश को 19 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी और कानून बनाने का भाजपा पुरजोर प्रचार करेगी। वह इसके मार्फत अपने को सबसे बड़ी मुस्लिम महिला हितैषी पार्टी होने का दावा करेगी। लेकिन इस विधेयक को नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में हर हालत में पास कराना होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला का कहना है कि विपक्षी दल एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे क्योंकि मुस्लिम महिला के पति को जेल हो जाएगा तो महिला को गुजारा,भत्ता कौन देगा। उसको तो और भी परेशानी हो जाएगी। इसलिए यह कानून मुस्लिम महिला विरोधी है। यह आरोप लगाकर विपक्षी दल इसे राज्यसभा में पास नहीं होने देंगे। इसको लेकर भाजपा व उसके सहयोगी दल कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर मुस्लिम महिला विरोधी होने का आरोप लगाकर उनसे उनका( मुस्लिम महिला) वोट छिटकाने की कोशिश करेंगे। यदि हर विधानसभा सीट पर कुछ हजार वोट भी छिटका दिए तो इसका बहुत लाभ होगा। राजस्थान में मुस्लिम आबादी 09.1 प्रतिशत , म.प्र.में 06.6 प्रतिशत,छत्तीसगढ़ में 02.0 प्रतिशत,मिजोरम में 01.4 प्रतिशत, तेलंगाना में 13 प्रतिशत है। उससे स्पष्ट है कि तेलंगाना, राजस्थान व म.प्र. में मुस्लिम महिला मतदाताओं में से यदि 30 प्रतिशत ने भी भाजपा को वोट दे दिया तो इससे भाजपा को बहुत फायदा हो जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *