मुक्केबाज मैरीकॉम वीरांगना सम्मान से विभूषित

0

ग्वालियर, 19 जून (हि.स.)। झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान की 160वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्थानीय रानी लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान पर आयोजित बलिदान मेले में रविवार को देर शाम स्त्रीत्व को नई परिभाषा देकर अपने शौर्य बल से नए प्रतिमान गढ़ने वाली विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ‘वीरांगना सम्मान-2015’ से विभूषित किया गया। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया तथा जनसंपर्क व जलसंसाधन मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने मैरी कॉम को इस सम्मान से अलंकृत किया। मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त इस अलंकरण के रूप में उन्हें दो लाख रुपये की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ओलम्पिक, एशियाड व राष्ट्रमण्डल खेलों सहित विश्वस्तरीय अन्य प्रतियोगिताओं में मुक्केबाजी के तमाम खिताब मैरीकॉम अपने नाम कर चुकीं हैं। लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं लड़कियां : मैरीकॉम वीरांगना सम्मान से विभूषित एमसी मैरीकॉम ने इस अवसर पर कहा कि हमने मुक्केबाजी को एक चुनौती के रूप में लेकर इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है कि लड़कियां भी हर वह काम कर सकती हैं, जो लड़के कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक बल वाले मुक्केबाजी खेल को चुनने पर बचपन में मेरी भी हंसी उड़ाई गई। मगर हमने हिम्मतपूर्वक इस खेल में महारत हासिल कर देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। मैरीकॉम ने कहा कि एशियाड, कॉमनवेल्थ एवं विश्व स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में मुझे स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। ओलम्पिक में मैंने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है। हमारा सपना है कि वर्ष-2020 के ओलम्पिक में हम देश के लिए गोल्ड जीतें। आप सबकी दुआ और आशीर्वाद से हम यह मुकाम जरूर हासिल करेंगे। मैरीकॉम ने बालिकाओं को संदेश देते हुए आह्वान किया कि वे अपने आप को कमतर न समझें। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि शादी एवं मां बनने के बाद भी हमने तमाम मेडल हासिल किए हैं। दो दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले के पहले दिन रविवार को देर शाम मुक्केबाज मैरीकॉम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, भजन साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल, जीडीए के अध्यक्ष अभय चौधरी, नगर निगम सभापति राकेश माहौर एवं संस्कृति विभाग के संचालक अक्षय सिंह विशिष्ट अतिथि और मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *