दिल्ली में ‘होम क्वारंटाइन’ के लिए 20 हजार घर चिह्नित

0

नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.) । दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली में करीब 20 हजार घरों को ‘होम क्वारंटाइन’ के लिए चिह्नित किया है।
उप राज्यपाल बैजल ने मंगलवार को यह जानकारी ट्वीट में दी। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) सुनिश्चित करने के लिए खाद्य वितरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव विजय कुमार देव और पुलिस आयुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।
बैजल ने कहा है कि बैठक में तय किया गया कि खाद्य वितरण केंद्रों की संख्या 500 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी, ताकि सामाजिक दूरी का प्रभावी रूप से पालन किया जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *