पटना, 15 जुलाई (हि.स.) । बिहार में बुधवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गयी। एक दिन में कोरोना से मरने वालों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सूबे में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जो सूची जारी की है, उससे स्पष्ट है कि अब इस महामारी का विस्तार सभी वर्गों और तबके के लोगों तक हो गया है।बिहार में कोरोना के संक्रमण ने राजनीतिक दलों के दफ्तरों से लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सरकारी बंगलों तक कहर बरपाना शुरू कर दिया है। साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि इस महामारी से गली-मोहल्लों से लेकर राजभवन तक अछूता नहीं बचा है।
बिहार में एक दिन में 14 लोगों की कोरोना से मौत होने के साथ ही बुधवार को बिहार में 1320 नए कोरोना संक्रमितों मिले हैं । इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 20,173 पहुँच गई है। इसमें सबसे अधिक 242 संक्रमित मरीज राजधानी पटना से मिले हैं। भागलपुर से भी 125 नए मरीज मिले हैं। इसी तरह अररिया में 17, अरवल में 9, औरंगाबाद में 10, बाँका में 9, बेगूसराय में 75, भोजपुर में 14, बक्सर में 17, दरभंगा में 9, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 43, गोपालगंज में 23, जमुई में 4, जहानाबाद में 5, कैमूर में 25,कटिहार में 32, खगड़िया में 80, किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 3, मधुबनी में 1, मुंगेर में 32, मुजफ्फरपुर में 59, नालंदा में 37, नवादा में 52, पूर्णिया में 24, रोहतास में 37, सहरसा में 13, समस्तीपुर में 34, सारण में 4, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 4, सीवान में 90, सुपौल में 8, वैशाली में 25 और पश्चिमी चंपारण में 93 नए संक्रमित मिले हैं।
पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित
कोरोना का संक्रमण पुलिस महकमे के अधिकारियों तक फैलना शुरू हो गया है। मंगलवार को जांच में पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा शामिल हैं। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। दोनों को संक्रमित पाये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इन दोनों संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में रहे कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी तथा उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा।
पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के 13 लोग संक्रमित
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के असोसिएट प्रोफेसर स्तर के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत के दुख से डॉक्टर अभी उबरे भी नहीं थे कि पीएमसीएच के ईएनटी विभाग में एक साथ 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना उन तक पहुंच गई। इनमें पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर समेत सात पॉजिटिव
आईजीआईएमएस में भी दो डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी और तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों में एक जूनियर रेजिडेंट है, जबकि दूसरा इंटर्न है। अन्य संक्रमितों में एक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सहायक, जबकि दूसरा कोरोना जांच से जुड़ा लैब टेक्नीशियन है। तीन संक्रमित मरीजों में से एक दानापुर, एक सिपारा और एक दीघा इलाके का है।