नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 10 मरकज के हैं। इससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 523 हो गयी है, जिसमें 330 मरकज के हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिजिटल माध्यमों के जरिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना को हराना है तो हमें अधिक से अधिक टेस्ट करने होंगे। हम इस दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। एक लाख टेस्टिंग किट मंगाने का ऑर्डर दिया गया है, जो शुक्रवार तक आ जाएगा। इसके बाद रोजाना एक हजार लोगों की टेस्टिंग हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में रविवार तक कोरोना के 503 संक्रमित थे। पिछले 24 घंटे में यह बढ़कर यह संख्या 523 हो गई है। रविवार से सोमवार तक 20 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 10 मरकज के हैं और 10 अन्य लोग हैं। दिल्ली में कोरोना के 523 मामलों में से 61 ऐसे हैं जो विदेश से कोरोना लेकर आए थे। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार से 421 स्कूलों में राशन बंटेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह राशन लेने के लिए भीड़ न लगाएं। इससे लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मकसद टूट जाएगा और हम कोरोना के खिलाफ जंग में पीछे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से हमें पत्र मिला है कि 27 हजार पीपीई किट्स दिल्ली को दी जाएंगी, कल या परसों तक हमारे पास किट्स आ जाएंगी। केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली के सभी लोग इस लड़ाई को मिलकर लड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों में रविवार से सोमवार तक कोरोना संक्रमण के 693 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 4067 हो गई है। इस बीमारी से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। जो 693 नए मामले सामने आए हैं उनमें 445 तब्लीगी जमात से जुड़े और उनके संपर्क में आए लोगों से संबंधित हैं।