बिहार में निबंधन करा चुके 20 लाख किसानों को प्रति हेक्टेयर 7500 मिलेगा मुआवजा
पटना, 17 जुलाई(हि स)। बिहार के जिन किसानों ने निबंधन करा लिया है उन 20 लाख किसानों को अब राज्य सरकार मुआवजा देगी। वर्ष 2019-2020 से गेहूं सहित रबी फसलों के नुकसान के लिए फसल सहायता योजना की राशि अगस्त के अंत तक किसानों के खातों में भेजी जाएगी। पंचायतों से फसल कटनी के आधार पर क्षति की रिपोर्ट जिलों से मिल चुकी है।
बताया जा रहा है कि 10 दिनों के अंदर अर्थ और सांख्यिकी निदेशालय से रिपोर्ट सहकारिता विभाग को मिल जाएगी। विभाग अपने स्तर से जांच करा कर किसानों के खाते में राशि भेजने का काम शुरु कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के 19.55 लाख किसानों ने ऑनलाइन निबंधन चुके हैं। इसमें 8.31 लाख रैयत और 10.95 लाख गैर रैयत किसान हैं।