बगदाद, 16 जुलाई (हि.स.)। इराक की राजधानी बगदाद में एक शिया मस्जिद में दो विस्फोट होने से एक नागरिक की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। आंतरिक मंत्रालय के सूत्र से यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बम विस्फोट सोमवार की शाम अल मालिफ जिले मस्जिद में हुआ। विस्फोट होने के एक मिनट बाद ही एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक बेल्ट उड़ा दी, जिससे दूसरा धमाका हुआ। घटना के बाद इराकी सुरक्षबलों ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू की। एंबुलेंस और नागरिकों की गाड़ी को खाली कराया गया। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। अबतक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि साल 2017 में इराकी सुरक्षाबलों ने आइएस को पूर्ण रूप से हरा दिया था जिसके बाद सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।