बुर्कीना फासो में 2 धमाके, 29 लोगों की मौत

0

समाचार चैनल अल जजीरा के मुताबिक, पहले एक खाद्य पदार्थों को लेकर जा रहे काफिले पर हमला। इसके बाद दूसरा हमला एक ट्रक पर हुआ। इन दोनों हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए।



औगाडौगू, 09 सितम्बर (हि.स.)। उत्तरी बुर्कीना फासो में रविवार को दो अलग-अलग धमाके हुए जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल अल जजीरा के मुताबिक, पहले एक खाद्य पदार्थों को लेकर जा रहे काफिले पर हमला। इसके बाद दूसरा हमला एक ट्रक पर हुआ। इन दोनों हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए।
समाचार चैनल अल जजीरा के मुताबिक, सरकारी प्रवक्ता रेमिस फुलगैंस ड्डजिनौ ने बताया कि पहला हमला एक आईडी विस्फोट था जिसमें यात्रियों और सामान ले जा रहे वाहन विस्फोट के चपेट में आ गए।  उन्होंने बताया कि इस हमले में 15 लोग मारे गए। मृतकों में अधिकांश व्यापारी थे।
दूसरी घटना लगभग 50 किलोमीटर दूर हुई जहां विस्थापत लोगों के लिए भोजन ने जा रहे एक काफिले पर हमला किया गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है। हिंसक घटनाओं को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम अफ्रीकी देश की सेना पर विद्रोहियों ने हमले तेज कर दिए हैं। विदित हो कि इस महीने की शुरुआत में उत्तरी बुर्कीना फासो में एक सैन्य अड्डे पर किए गए हमले में 24 सैनिक मारे गए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *