2.67 लाख टीके केन्द्र अगले तीन दिन में राज्यों को भेजेगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

0

राज्यों के पास अब भी 1.60 करोड़ टीके की खुराक   



नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों को अगले तीन दिन में  2.67 लाख टीके भेजेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अबतक कोरोना से बचाव के लिए टीके के 21 करोड़ खुराक निशुल्क मुहैया कराई हैं। इनमें से राज्यों ने 19.4 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को लगा दी है, जबकि राज्यों के पास अब भी 1.60 करोड़ खुराक बाकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2.67 लाख टीके की खुराक अगले तीन दिन में राज्यों को पहुंचाई जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *