एंटीगुआ टेस्ट : भारत ने ली 260 रनों की बढ़त, कोहली-रहाणे के नाबाद अर्धशतक

0

कोहली 51 और रहाणे 53 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने 38, मयंक अग्रवाल ने 16 और चेतेश्वर पुजारा ने 25 रन बनाए।



एंटीगुआ, 25 अगस्त (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली की मजबूत शतकीय साझेदारी की बदौलत तीन विकेट खोकर 185 रन बना लिए। भारत की कुल बढ़त 260 रनों की हो गई है।
इस दौरान दोनों खिलाड़ियोंने अपनाअर्धशतक पूरा किया। रहाणे-कोहली के बीच साझेदारी भी 100 रन के पार पहुंच गई। कोहली 51 और रहाणे 53 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने 38, मयंक अग्रवाल ने 16 और चेतेश्वर पुजारा ने 25 रन बनाए।
विंडीज के लिए रोस्टन चेज 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। केमार रोच ने भी एक विकेट लिया। इससे पहले पहली पारी में भारत के 297 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 222 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त मिली।
वेस्टइंडीज के पहली पारी की शुरुआत खराब रही और टीम को 36 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा।जॉन कैम्पवेल (23) को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए। इसके बाद ईशांत शर्मा ने मेजबान टीम को 48 के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (14) को अपनी ही गेंद पर कैच कर दूसरा झटका दिया। अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (11) को 50 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच करा कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया।
ब्रावो और चेज ने इसके बाद चायकाल तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगने दिया। चायकाल के बाद पहले डेरेन ब्रावो को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया और उसके बाद वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे होने के बाद पहले रोस्टन चेस अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए उन्हें ईशांत ने केएल राहुल के हाथों लपकवाया।
फिर शाइ होप और शिमरन हेटमायर ने टीम को स्कोर 150 के पार किया, लेकिन जल्द ही पहले शाइ होप (24) और फिर हेटमायर (35) ईशांत का शिकार बने ईशांत ने फिर केमार रोच को भी शून्य पर कोहली के हाथों लपकवा कर और वेस्टइंडीज की टीम संकट में डाल दिया। इसके बाद जेसन होल्डर ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम को 222 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने पांच, जसप्रीत बुमराह ने एक और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए।
भारत की तरफ से जडेजा ने 58, अजिंक्या रहाणे ने 81, लोकेश राहुल ने 44 और हनमुा विहारी ने 32 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने चार, शेनन गेब्रियल ने तीन, रोस्टन चेज ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *