एंटीगुआ,23 अगस्त (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 6 विकेट खोकर 203 रन बना लिए। रिषभ पंत (20) और रविंद्र जडेजा (3) क्रीज पर हैं।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। केमार रोच ने मयंक अग्रवाल (5) के बाद चेतेश्वर पुजारा (2) को आउट कर टीम को दो शुरुआती झटके दिए।
इसके बाद शैनन गेब्रियल ने कप्तान विराट कोहली को 9 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस दौरान केएल राहुल ने सम्भलकर खेला और टीम का स्कोर 100 रनों के करीब ले गए। हालांकि राहुल अर्धशतक लगाने से चूक गए और 44 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर आउट हुए।
इसके बाद अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने अर्धशतकीय साझेदारी जमाकर एक समय 100 रन से पहले ही चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम को संकट से उबारा।
रहाणे 81 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विहारी ने 32 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। शैनन गेब्रियल को भी दो विकेट मिले। रोस्टन चेज को एक विकेट मिला।