कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ खुराक केन्द्र सरकार ने राज्यों को अब तक भेजी

0

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को टीके की कुल 18 करोड़ खुराक निशुल्क भेजी हैं। इसमें से राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों ने 16.89 करोड़ वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए हैं। बाकी एक करोड़ डोज अब भी राज्यों के पास मौजूद हैं। सरकार के मुताबिक 09 लाख वैक्सीन की डोज अगले तीन दिन में राज्यों को मिलेंगी।
बता दें कि देश में टीकाकरण का तीसरा चरण भी शुरू हो चुका है जिसमें 18 से 44 साल के लोग भी टीका लगवा रहे हैं। इसके लिए लोगों को कोविन एप या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
हरियाणा में वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी
कोरोना से बचाव के टीके की बर्बादी सबसे ज्यादा हरियाणा, असम, राजस्थान में हो रही है। यहां बर्बादी का प्रतिशत 5 से 6 प्रतिशत है। पहले तमिलनाडु में सबसे ज्यादा वैक्सीन की बर्बादी हो रही थी लेकिन अब 9 प्रतिशत से सुधर कर 4 प्रतिशत बर्बादी हो रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *