डेढ़ दर्जन नाव जप्त,सभी को किया जाएगा नष्ट

0

आरा,26 जुलाई(हि. स)। जिले के कोइलवर इलाके में सोन नदी से अवैध बालू खनन को लेकर सोमवार की दोपहर से शाम तक जबरदस्त छापेमारी की गई।

एसपी विनय तिवारी ने आरा सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव, सदर एसडीपीओ विनोद कुमार और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सोन नदी में चौतरफा छापेमारी करके बालू माफियाओं की चूलें हिला दी।

अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई में 18 नावों को जब्त किया गया है।सभी नावों पर अवैध खनन कर बालू की ढुलाई की जा रही थी।

कोइलवर इलाके में अवैध बालू खनन में लिप्त बालू माफियाओं और तस्करों की सोन नदी के इलाके से पांव पूरी तरह अब उखड़ने लगे हैं।

सरकार के सख्त रुख के बाद नए एसपी विनय तिवारी ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू कर दी है।रात के अंधेरे में भी उन्होंने सोन नदी के किनारे बालू घाटो पर पहुंचकर एक दिन पहले बालू तस्करों के बीच हड़कम्प मचा दी थी।अब एक बार फिर एसपी के सख्त कार्रवाई का असर बालू के अवैध खनन पर दिखने लगा है।

अवैध बालू खनन में जब्त की गई सभी नावों को नष्ट कर देने का आदेश एसपी ने पहले ही दे दिया है।पकड़ी गई सभी नावों को पुलिस नष्ट करने की कार्रवाई में जुट गई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *