भारत में फंसे पाकिस्तान के 179 नागरिकों को वापस भेजा गया

0

चंडीगढ़, 27 मई (हि.स.)। रिश्तेदारी में भारत आये 179 पाकिस्तानी नागरिक लॉकडाउन के कारण भारत में फंस गए। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे इन पाकिस्तानियों को बुधवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते वापस भेज दिया गया।
दरअसल पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार से इन्हें वापस भेजने का आग्रह किया था। दो दिन पहले ही भारत सरकार ने इनको वापस भेजने की मंजूरी दी थी। अटारी-वाघा सीमा पर आज पहुंचे इन नागरिकों को बीएसएफ ने गाड़ी से नीचे नहीं उतरने दिया। गाड़ी में ही इनके दस्तावेज चेक किये और थर्मल स्कैनिंग भी की गई। इनमें अधिकतर नागरिक पर्यटक वीजा पर आए हुए थे। भारत से रवाना हुए पाक नागरिकों में गुजरात से 10, महाराष्ट्र से 36, मध्य प्रदेश से 40, छत्तीसगढ़ से 47, दिल्ली से 12, पंजाब से 2, राजस्थान से 14, उत्तराखंड से 2, यूपी से 16 लोग हैं। पाकिस्तान पहुंचने पर इन नागरिकों की कोरोना जांच की जाएगी और इनको लाहौर के विभिन्न एकांतवास केंद्रों में रखा जाएगा। इससे पहले तालाबंदी के दौरान भारत 234 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज चुका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *