17,407 नए मामले कोरोना के देश में पिछले 24 घंटे में

0

देश में रिकवरी रेट हुआ 97.03 प्रतिशत,  89 लोगों की मौत



नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 407 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,435 तक पहुंच गई है।
गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,73,413 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,08,26,075 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 97.03 प्रतिशत हो गया है। अबतक कुल 1,66,16,048 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *