कापसहेड़ा की बिल्डिंग में 17 और लोग मिले कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.) । दक्षिणी पश्चिमी जिले के कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में रविवार को लगातार दूसरे दिन 17 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। कापसहेड़ा की इस बिल्डिंग में 18 अप्रैल को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इस एक बिल्डिंग में कई लोग रहते हैं। इसलिए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया और इसे कंटेंमेंट जोन बना दिया था। इसके बाद 20 और 21 अप्रैल को यहां से 95 लोगों के सैम्पल लिए गए। इनमें से शनिवार को 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
बताया जा रहा है कि 95 में से 17 और लोगों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। हालांकि इनमें से कई की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। अब तक कुल मिलाकर इस एक बिल्डिंग से 59 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सैम्पल लिए हुए करीब 13-14 दिन का वक्त बीत गया है, इसलिए प्रशासन ने आज 100 लोगों के फिर से सैम्पल लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 20-21 अप्रैल को जिन 95 लोगों के सैम्पल लिए गए थे उनकी रिपोर्ट 11 दिन बाद आई और इस देरी को लेकर सवाल भी खड़े हुए।