मुंबई, 20 नवम्बर (हि.स.) । कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले पर शिवसेना के 17 विधायक नाराज हो गए हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इन सभी विधायकों को मनाने के लिए बुधवार को अपने आवास ‘मातोश्री’ पर बैठक कर रहे हैं। नाराज सभी विधायक पश्चिम महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं।
विश्वस्त सूत्र ने बताया कि विधायकों की नाराजगी का पता लगते ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने इन्हें पहले अपने पास बुलाया। इसके बाद जोशी सभी विधायकों को लेकर मातोश्री पहुंचे, जहां उद्धव के साथ बैठक जारी है।
बताया जा रहा है कि यह सभी नाराज विधायक हिंदुत्व मुद्दे को छोड़ने के कांग्रेस-राकांपा की शर्तों के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि हिंदुत्व का मुद्दा ही शिवसेना का आधार है। यदि मूल मुद्दा ही छोड़ दिया जाएगा तो फिर पार्टी का भविष्य क्या होगा। इन विधायकों का कहना है कि कांग्रेस और राकांपा किसी भी तरह से भरोसे के काबिल नहीं हैं। इसके साथ ही कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना की विचारधारा अलग-अलग है। जिसके विरुद्ध वे चुनाव जीते हैं, अब उनके साथ मिलकर सरकार बनाने से जनता में गलत संदेश जाएगा। हालांकि नाराज 17 विधायकों में कौन-कौन शामिल है, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन विश्वस्त सूत्र ने बताया कि नाराज सभी विधायक पश्चिम महाराष्ट्र के हैं।