प. बंगालः 17 मार्च को घोषणापत्र जारी करेगी तृणमूल कांग्रेस आज नहीं

0

कोलकाता, 14 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एकबार फिर घोषणापत्र जारी करने का अपना कार्यक्रम टाल दिया है। नंदीग्राम दिवस यानी आज के दिन ममता बनर्जी अपने आवास पर पार्टी का घोषणापत्र जारी करने वाली थीं लेकिन रविवार सुबह बताया गया है कि अब घोषणापत्र 17 मार्च को जारी होगा। हालांकि इसे टालने का कारण नहीं बताया गया है।
तृणमूल कांग्रेस का घोषणापत्र 11 मार्च को जारी होना था लेकिन 10 मार्च को नामांकन के दौरान नंदीग्राम में मुख्यमंत्री के चोटिल हो जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को टाल दिया। उसके बाद 14 मार्च यानी रविवार को इसे जारी किया जाना था लेकिन इसे एकबार फिर टाला गया है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषणापत्र जारी होने का इंतजार कर रही है। इसमें पार्टी की ओर से किए गए वादे के काट के तौर पर ही पार्टी अपना घोषणापत्र जारी करेगी।
इधर, नंदीग्राम में चोटिल हुई मुख्यमंत्री व्हीलचेयर पर बैठकर ही चुनाव प्रचार करेंगी। आज अपराह्न मेयो रोड की गांधी मूर्ति के पास से हाजरा मोड़ तक सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पदयात्रा है। व्हीलचेयर पर बैठकर ममता बनर्जी इस पदयात्रा में शामिल होंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *