ईरानी हमले में 16 और अमेरिकी सैनिक दिमागी चोट के शिकार

0

पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि इससे पहले 34 सैनिकों को दिमागी चोटें आईं थीं। पर अब यह संख्या बढ़कर 50 हो गई है।



वाशिंगटन, 29 जनवरी (हि.स.)। इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के मिसाइल हमले में 16 अन्य अमेरिकी सैनिकों के दिमागी चोटें आई हैं। इसे ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी कहा जाता है।

पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि इससे पहले 34 सैनिकों को दिमागी चोटें आईं थीं। पर अब यह संख्या बढ़कर 50 हो गई है। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कैंपबेल ने यह जानकारी दी।

इन 50 सैनिकों में से 31 सैनिक इलाज कराने के बाद इराक में अपनी ड्यूटी पर वापस आ गए हैं। जबकि 18 को  इलाज के लिए जर्मनी भेजा गया है। साथ ही एक अन्य जिसे इलाज के लिए कुवैत भेजा गया था, वो भी इराक में अपनी ड्यूटी पर वापस आ गया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुरू में कहा था कि आठ जनवरी के हमले में कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *