15वें वित्त आयोग ने असम में स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की
गुवाहाटी/नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह और सदस्यों ने गुरूवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। आयोग की टीम ने खातों के अंतिम रूप से संबंधित मुद्दों, जनशक्ति की पर्याप्तता, राजस्व बढ़ाने की क्षमता और पर्याप्तता/धन का उपयोग जैसे मुद्दों पर इन प्रतिनिधियों से बात की। 15वां वित्त आयोग 25 से 27 अप्रैल तक पूर्वोत्तर के द्वार असम की यात्रा पर है। आयोग असम की वित्तीय स्थिति, इसकी सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का जायजा ले रहा है। साथ ही वहां की समस्याओं से निपटने में राज्य सरकार के प्रयासों को भी समझेगा। अपनी तीन दिन की यात्रा में आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह, सदस्य शशिकांत दास, डॉ. अशोक लाहिरी और डॉ. रमेश चन्द, राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा अन्य अधिकारियों से मिल रहे हैं। राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति पर विस्तृत प्रेजेंटेशन के अलावा आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, स्वाशासी परिषदों के प्रतिनिधियों, उद्योग और व्यापार क्षेत्र के प्रतिनिधियों यानी चैम्बर ऑफ कॉमर्स/फिक्की की असम शाखा, इंडियन टी एसोसिएशन की असम शाखा के प्रतिनिधियों तथा अन्य हितधारकों से भी मुलाकात कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश के बाद असम दूसरा राज्य है जहां 15वां वित्त आयोग यात्रा कर रहा है। वित्त आयोग का अभिन्न कार्यक्रम विभिन्न राज्यों की यात्रा करना, उनकी विकास आवश्यकताओं तथा संसाधन उपलब्धता को समझना और फिर सिफारिशें और रिपोर्ट करना है।