द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर भारत-इजरायल टास्क फोर्स बनाने पर सहमत
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर भारत-इजरायल संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने के लिए व्यापक दस-वर्षीय रोडमैप तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने पर सहमत हो गया है। तेल अवीव, इजरायल में हुई जेडब्ल्यूजी की 15वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।
भारत के रक्षा सचिव डॉ, अजय कुमार और इजरायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अमीर एशेल की संयुक्त अध्यक्षता में भारत-इजरायल संयुक्त कार्य समूह की बैठक हुई। जेडब्ल्यूजी द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं की व्यापक समीक्षा और मार्गदर्शन करने के लिए भारत और इजरायल के रक्षा मंत्रालय के बीच शीर्ष निकाय है। बैठक में दोनों पक्षों ने अभ्यास और उद्योग सहयोग सहित सैन्य से सैन्य संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। सह-अध्यक्षों को रक्षा खरीद और उत्पादन और अनुसंधान और विकास पर उप कार्य समूहों (एसडब्ल्यूजी) की प्रगति से भी अवगत कराया गया।
बैठक में रक्षा उद्योग सहयोग पर एक एसडब्ल्यूजी बनाने का भी निर्णय लिया गया और इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच की शर्तों पर हस्ताक्षर किए गए। इस एसडब्ल्यूजी के गठन से द्विपक्षीय संसाधनों के कुशल उपयोग, प्रौद्योगिकियों के प्रभावी प्रवाह और औद्योगिक क्षमताओं को साझा करने में मदद मिलेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि सेवा स्तर की स्टाफ वार्ता को एक विशिष्ट समय सीमा में निर्धारित किया जाए। पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथियों पर भारत में जेडब्ल्यूजी की अगली बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी।