छत्‍तीसगढ़ में 1513 नए करोना मरीज मिले, 11 लोगों की मौत

0

रायपुर, 30 अगस्‍त (ह‍ि.स.)। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शन‍िवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 356 नए मरीज मिले। वहीं तीन मरीजों की और मौत हुई। प्रदेश में देर रात मिले 356 नए मरीजों में रायपुर से 229, मुंगेली से 23, रायगढ़ से 21, बेमेतरा से 18, कोरबा से 16, दुर्ग से 15, सरगुजा से नौ, बलरामपुर से आठ, महासमुंद सेसात, गरियाबंद से छह, बलौदाबाजार से दो और जशपुर व कांकेर से एक-एक है।
 
इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के 1513 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 11 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी रायपुर में आज 630 नये मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दुर्ग जिला रहा जहां 185 नये मरीज दिन भर में मिले। देर रात मिले मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 28746 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 15,818 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 12,666 मरीज सक्रिय हैं। जबकि शन‍िवार देर रात तक 11 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 262 हो गई है।
 
इससे पहले शन‍िवार शाम 8.30 बजे तक जो नए 1157 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है उनमें जिला रायपुर से 401, दुर्ग से 172, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर-चांपा से 41, रायगढ़ से 40, महासमुंद व कांकेर से 27-27, नारायणपुर से 23, कबीरधाम व बीजापुर से 21-21, गरियाबंद से 18, बालोद व कोरिया से 15-15, बलौदाबाजार से 14, सरगुजा से 09, बेमेतरा से 08, मुंगेली व जशपुर से 07-07, कोरबा व दंतेवाड़ा से 04-04, सूरजपुर से 03, कोण्डागांव से 02 शामिल हैं।
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *