150 किसानों के बीच कृषि संसाधनों का हुआ वितरण

0

नवादा, 21 जनवरी (हि. स.)।नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के महुडर पंचायत के दनियाँ,रानीगदर,झरनमा एवं करमाटांड़ गांव में शुक्रवार को ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के सौजन्य से दाता संस्था गूंज के सहायता से 150 किसानों के बीच सब्जी उत्पादन करने के लिए संसाधन का वितरण किया गया। ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि किसानों के बीच बिजली मोटर सेट,स्प्रे मशीन,कुदाल,खुरपी,टप,कैरेट एवं टोकरी का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से आए संकट के कारण इन गांवों के लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे थे। इस क्षेत्र के अधिकतर लोग रोजगार हेतु दूसरे परदेश चले जाते हैं,लेकिन करोना महामारी के कारण प्रवासी मजदूर भी अपने घर वापस आ गए और अपने क्षेत्र में गरीबी के कारण कुछ रोजगार करने और मजदूरी पाने में भी असमर्थ हो गए। ऐसी परिस्थिति में इनके सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई। इस कठिन परिस्थिति में दाता संस्था गूंज ने इनकी मदद करने का बीड़ा उठाया। ग्राम निर्माण मंडल के द्वारा क्षेत्र के किसानों को सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया लेकिन इनके पास संसाधनों की कमी थी। अब सब्जी की खेती के लिए जरूरी संसाधनों के वितरण से यह कमी पूरी हो गई और अब यह सब्जी का उत्पादन कर जीविकोपार्जन कर अपने एवं अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण कर पाएंगे। इस अवसर पर गूंज पटना के निदेशक शिवजी चतुर्वेदी,जिला कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार उपाध्याय,अनिल कुमार,डॉ० भारत भूषण शर्मा,धीरेंद्र कुमार मन्नू,नरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *