छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे 15 विधायक

0

रायपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। पंजाब में जारी सियासी संकट के बीच छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायक बुधवार को पार्टी आलाकमान से मिलने नई दिल्ली पहुंचे हैं। ये विधायक पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से भी मिलेंगे और राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से बात करेंगे।

पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच ढाई-ढाई वर्ष के मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद जारी है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के सभी 15 विधायक पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। वहीं, विधायकों के दिल्ली दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि जब इसके पहले विधायक दिल्ली गए थे, तब यह बात साफ हो गई थी कि मुख्यमंत्री कहीं न कहीं बदलने वाले हैं। मुझे लगता है कि इसी बात को लेकर विधायक राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। यह भी हो सकता है विधायकगण यह जानने दिल्ली गए होंगे कि वहां का माहौल क्या है।

विधायक बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में दिल्ली जाने वालों में मोहित केरकेट्टा, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, गुलाब कमरों, विकास उपाध्याय, रामकुमार यादव, पुरुषोत्तम कंवर समेत कई प्रमुख विधायक शामिल हैं। विधायक बृहस्पत सिंह ने पत्रकारों से कहा कि कुछ विधायक छत्तीसगढ़ सदन में रुके हुए हैं और कुछ विधायक निजी होटल में रुके हुए हैं। विधायक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। बृहस्पत सिंह ने कहा कि पहले भी कांग्रेस के 60 विधायकों ने लिखित और मौखिक रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थन किया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *